Hindi, asked by as0065805, 4 days ago

भारत माता कविता में कवि ने किस तरह के जनजीवन के विशेषताओं को चित्रित किया है?

Answers

Answered by bhatiamona
18

‘भारत माता’ कविता में कवि ने भारत ग्रामीण वासियों की विशेषता और दुर्दशा का चित्रित किया है। भारत माता कविता में कवि पंत जी ने ग्रामीण भारत वासियों की विशेषताओं को चित्रित किया है और उनकी दुर्दशा को उभारा है। कवि ने परतंत्र भारत की दयनीय स्थिति को बताते हुए कहा है कि परतंत्र भारत वासियों को भूखे पेट, नंगे बदन सोना पड़ता था। उस समय की 30 करोड़ की जनता अंग्रेज द्वारा शोषित पीड़ित थी, असभ्य, अशिक्षित एवं निर्धन थी। कवि ने भारत माता को मानवीय रूप देते हुए भारत माता के स्वरूप में ग्राम में जनजीवन की झलक प्रस्तुत की है।

Answered by vidyottmakoli
0

Answer:

lorabanchot l9ooooooooo

Similar questions