Hindi, asked by smitatodkar335, 9 months ago

भारत माता पर निबंध हिंदी मे​

Answers

Answered by sunidhisingh40
0

Answer:

भारत माता को मैं कब से जानता हूं, इसका आप अनुमान भी नहीं लगा सकते। उससे मेरा सम्बन्ध बहुत पुराना है। यूं कह लीजिये कि अपने जन्म लेने के उपरान्त अपनी माँ की गोद में पहुँचने से भी पूर्व मेरे शरीर को जिस के सुखद स्पर्श का सर्वप्रथम अनुभव हुआ, वो भारत माता ही थी। इतना घनिष्ट सम्बन्ध, परन्तु परिचय बस यूं ही सा रहा। आज इतने वर्ष उपरान्त, मुझे ऐसा लगता है, जैसे कि मैंने उसके प्रति अपने नैतिक कर्तव्य की अवहेलना ही की हो।

भारत माता मेरी दाया थी। मैली कुचैली धोती में लिपटी हुई साधारण सी स्त्री। उसका वास्तव में क्या नाम था, मैं आज तक नहीं जान पाया। नाम तो उसका अवश्य रहा होगा। कोई सार्वजनिक पुराना सा नाम। परन्तु मैं उसे बस भारत माता के नाम से ही जानता हूं क्योंकि जहां तक याद पड़ता है, मैने उसे किसी और नाम से पुकारा जाते नहीं सुना।

माता शब्द का प्रयोग देश के उस खण्ड में – जहां मेरा जन्म हुआ था

Answered by itztalentedprincess
115

●भारत माता:-

  • भारत माता पूरे देश की माता है वह पूरे देश में जो जो व्यक्ति रहते हैं सब की मां है सब पर दया दिखाती है सबको अपने कर्मों का फल देती है सब की सुरक्षा करती है क्योंकि यही एक माह का कार्य होता है कि अपने सभी बच्चों की रक्षा करें उन्हें अच्छी शिक्षा दें आदि I बच्चों को गलत राह पर जाने से रोकना और अच्छे राह पर ले जाना यही मां का कार्य होता है और भारत माता यही कर रही अपने सभी बच्चों को I और माता कभी भी अपने बच्चों से झूठ नहीं हमेशा सत्य बोलती है और बच्चों को भी सत्य बोलना सिखाती है I भारत माता पूरे देश की माता है भक्तों सभी भारतीय उनके बच्चे हैं I जितने भी भारतीय हैं सबकी माता है वह हिंदू, मुस्लिम, सिख, सिखाई आदि सब उनके बच्चे हैं और सभी को अच्छी शिक्षा देती है और पाल पोस कर बड़ा करती है आदि I

जय हिंद जय भारत जय भारत माता

________________________________________

Attachments:
Similar questions