भारत में तनाव कब बड़ा.
Answers
Answered by
0
¿ भारत में तनाव कब बढ़ा ?
✎... भारत में तनाव 1942 ईस्वी में बढ़ा।
1942 का वो साल था, जब भारत में अत्याधिक तनाव में बढ़ना शुरु हो गया। ये समय काल द्वितीय विश्वयुद्ध का आरंभिक काल था। विश्व में तनाव बढ़ना शुरु हो गया। चारों तरफ हवाई हमले हो रहे थे। भारत में डर और तनाव पैदा होने लगा था कि कहीं भारत में हवाई हमले न शुरु हो जायें। भारत और इंग्लैंड के संबंध भी तनाव प्रमुख कारण थे, क्योंकि उस समय भारत में स्वाधीनता आंदोलन भी अपने चरम पर था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions