Economy, asked by Salmonsamsimson7061, 9 months ago

भारत में धारणीय विकास की प्राप्ति के लिए उपयुक्त उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत करें।

Answers

Answered by nikitasingh79
4

Answer:

भारत में धारणीय विकास की प्राप्ति के लिए उपयुक्त उपाय निम्न प्रकार से है :  

(i) पर्यावरण की वहन क्षमता के भीतर मानव आबादी को एक स्तर तक सीमित करना।

(ii) तकनीकी प्रगति आगत कुशल होनी चाहिए न कि आगत उपभोगी

(iii) अक्षय संसाधनों को एक स्थायी आधार पर निकाला जाना चाहिए, अर्थात निष्कर्षण की दर उत्थान की दर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

(iv) गैर-नवीकरणीय संसाधनों के लिए कमी की दर नवीकरणीय विकल्प के निर्माण की दर से अधिक नहीं होनी चाहिए ।

(v) प्रदूषण से उत्पन्न होने वाली अक्षमताओं को ठीक किया जाना चाहिए।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

भारत में भू-क्षय के लिए उत्तरदायी छह कारकों की पहचान करें।

https://brainly.in/question/12325660

समझायें कि नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभावों की अवसर लागत उच्च क्यों होती है?

https://brainly.in/question/12325646

Similar questions