Social Sciences, asked by kumavatsangilal, 21 days ago

भारत में धर्मनिरपेक्षता का नियम क्या निजी विद्यालय में लागू होता है​

Answers

Answered by princepradhan1811
3

Answer:

भारतीय संविधान में कहा गया है कि भारतीय राज्य धर्मनिरपेक्ष रहेगा। हमारे संविधान के अनुसार, केवल धर्मनिरपेक्ष राज्य ही अपने उद्देश्यों को साकार करते हुए निम्नलिखित बातों का खयाल रख सकता है कि- 1. कोई एक धार्मिक समुदाय किसी दूसरे धार्मिक समुदाय को न दबाए;

Answered by marishthangaraj
1

भारत में धर्मनिरपेक्षता का नियम क्या निजी विद्यालय में लागू होता है​.

स्पष्टीकरण:

  • स्कूल के भीतर धार्मिक त्योहार का उत्सव सभी धर्मों के साथ समान रूप से व्यवहार करने की सरकार की नीति का उल्लंघन होगा.
  • सरकारी स्कूल किसी एक धर्म को बढ़ावा नहीं दे सकते या तो उनकी सुबह की प्रार्थना में या धार्मिक के माध्यम से समारोह.
  • यह नियम निजी स्कूलों पर लागू नहीं होता है.
  • भारतीय राज्य पर किसी धार्मिक समूह का शासन नहीं है और न ही यह किसी एक धर्म का समर्थन करता है.
  • भारत में, कानून अदालतों, पुलिस स्टेशनों जैसे सरकारी स्थान,
  • सरकारी स्कूलों और कार्यालयों को किसी एक धर्म को प्रदर्शित या बढ़ावा देने के लिए नहीं माना जाता है.
Similar questions