Social Sciences, asked by DurgaGanesh3265, 1 year ago

भारत में वंदे मातरम् पत्रिका का सम्पादन किसने किया था ?
A.अरविन्द घोष
B.महात्मा गांधी
C.बाल गंगाधर तिलक
D.दादा भाई नौरोजी

Answers

Answered by MDAyanR
1
6 अगस्त 1906 को 'बन्देमातरम' समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था। यह पत्र अंग्रेजी में था लेकिन भारत में ‘बन्देमातरम्' पत्र ने राष्ट्रीय आंदोलन में बड़ी भूमिका निभायी। इसकी स्थापना श्री सुबोध चन्द्र मलिक, देशबन्धु चितरंजनदास और श्री बिपिन चन्द्र पाल ने 6 अगस्त, 1906 को श्री अरविन्द घोष के सम्पादकत्व में की थी। 1908 को इस पत्र को 'द न्यूज़पेपर एक्ट 1908' के अंतर्गत बंद कआर दिए जाने के लिए विवश कर दिया गया।

A.अरविन्द घोष
Answered by saurabhsingh54
3
( A ) अरविंद घोष is the right option.
Similar questions