Economy, asked by sohanlalarya88, 2 months ago

भारत में विदेशी पूंजी की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।​

Answers

Answered by kaushiknitish81
2

Answer:

विदेशी पूंजी अल्प विकसित देशों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । यह कई प्रकार से आर्थिक विकास की दर को तीव्र करने में सहायक होती है । विदेशी पूंजी का आगमन प्राप्तकर्त्ता देश को घरेलू निवेश के लिये स्थानीय साधन प्राप्त करने के लिये उपाय उपलब्ध करवाता है ।

Explanation:

I hope this will help you

Answered by shishir303
0

भारत में विदेशी पूंजी की भूमिका का मूल्यांकन कीजिए।​

विदेशी पूंजी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भारत एक विकासशील देश है और किसी भी विकसित देश के लिए विदेशी पूंजी का अत्याधिक महत्व होता है। विदेशी पूंजी विदेशी निवेश के रूप में भारत आती है और इस कारण उद्योगों का सृजन होता है। उद्योगों का सृजन होने से रोजगार का सृजन होता है और देश की अर्थव्यवस्था को गति मिलती है। उस लिए विदेशी पूंजी का भारत के लिए विशेष महत्व है। बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में आकर निवेश करती है जिससे यहां पर उद्योगों को बढ़ावा मिलता है। हालांकि विदेशी पूंजी के कुछ दुष्प्रभाव भी हो सकते हैं क्योंकि कंपनियां यहां से कमाकर अपने मूल देश को ले जाते हैं, लेकिन विकासशील देश के लिए विदेशी पूंजी और विदेशी निवेश आवश्यक होता है यह उनकी अर्थव्यवस्था और जरूरत दोनों जा सकता है।

#SPJ2

Learn More :

अल्प विकसित देशों में पूंजी निर्माण की गति धीमी होने के क्या कारण हैं।

https://brainly.in/question/22646874

राजस्व तथा पूँजीगत व्यय में अन्तर कीजिए।

https://brainly.in/question/15497496

Similar questions