Science, asked by rajukumar1234prayas, 1 year ago

. भारत में विद्युत क्षेत्र के समक्ष आने वाली किन्हीं दो समस्याओं पर चर्चा करें​

Answers

Answered by Anonymous
0
  • किसी भी देश के विकास के लिये जो मूलभूत संरचनात्मक आवश्यकताएँ हैं उनमें बिजली का महत्त्वपूर्ण स्थान है। वास्तव में किसी भी देश की प्रगति जानने के लिये ‘प्रति-व्यक्ति विद्युत उपभोग’ का मापदण्ड सही पैमाना माना जा सकता है। बिजली के उत्पादन में वृद्धि होने से सभी क्षेत्रों पर व्यापक प्रभाव पड़ता है और उससे औद्योगिक व कृषि सम्बंधी विकास में भी तेजी आती है। बिजली के उत्पादन में जितने भी तरीके हैं। उनमें पन-बिजली पद्धति सर्वाधिक मितव्यी व प्रदूषण रहित है
Similar questions