Hindi, asked by pillaytanisha, 1 month ago

(भारत महिमा) 'कुर्ती 3: सरल और तक प्रस्तुत पद्यांश की अपने पसंदीदा के नाम दो पंक्तियों का सरल अर्थ 25 से 30 शब्दों में लिखिए
उत्तर =

Answers

Answered by ritendramarkam1129
0

Answer:

Find a Quadratic polynomial whose Zeroes are 5 and 8.

Answered by yashsahil
2

Answer:

Solution 1

1. हमारी जन्मभूमि भारत ही है।  

2. भारतवासी आर्यों की संतानें हैं।  

Solution 2

 

अ  

आ  

संचय  

दान  

सत्य  

वचन  

अतिथि  

देव  

ह्रदय  

तेज  

 

Solution 3

1. सोना, लोहा

2. अतिथि सत्कार, दानशीलता  

Solution 4

पसंदीदा पंक्तियाँ -  

किसी का हमने छीना नहीं, प्रकृति का रहा पालना यहीं  

हमारी जन्मभूमि थी यहीं, कहीं से हम आये नहीं।  

भावार्थ - भारतवासियों से कभी भी किसी की संपत्ति या राज्य छीनने का प्रयास नहीं किया। प्रकृति की सब अनमोल देने हमें मिली हुई हैं। भारत सदा से हमारी जन्मभूमि रही है। हम इसी देश की संतानें हैं कहीं और से आकर इस देश में बसे नहीं हैं।  

Solution 5

1. रचनाकार का नाम - जयशंकर प्रसाद  

2. रचना का प्रकार - कविता  

3. पसंदीदा पंक्ति - हमारे संचय में था दान,अतिथि थे सदा हमारे देव  

4. पसंदीदा होने का कारण - हमने कभी भी धन का संचय नहीं किया यदि किया भी तो वह दान के लिए किया और सदा ही हमने अतिथियों को देवता का दर्जा दिया।  

5. रचना से प्राप्त संदेश - हमें सदैव अपने देश पर अभिमान करना चाहिए और मौका मिलने पर देश के लिए अपना सर्वस्व लुटा देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

Explanation:

Similar questions