भारतेन्दु ने किस नाटक मे अभिनय किया था
a जानकी मगल
b सती प्रताप
c विधासुन्दर
dनीलदेवी
Answers
भारतेन्दु ने किस नाटक मे अभिनय किया था
➲ a जानकी मंगल
✎... भारतेंदु हरिश्चंद्र ने जानकी मंगल नामक नाटक में अभिनय किया था। भारतेंदु हरिश्चंद्र हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध साहित्यकार थे, उन्हें हिंदी साहित्य का पितामह भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने ही सर्वप्रथम हिंदी में लेखन कार्य आरंभ किया था। उन्होंने अपनी रचनाओं से हिंदी साहित्य को संरक्षित
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
a जानकी मंगल
Explanation:
3 अप्रैल सन् 1868 को पं. शीतलाप्रसाद त्रिपाठी रचित जानकी मंगल नाटक का अभिनय ‘बनारस थियेटर’ में आयोजित किया था। कहते हैं कि जिस लड़के को लक्ष्मण का अभिनय पार्ट करना था वह अचानक उस दिन बीमार पड़ गया। लक्ष्मण के अभिनय की समस्या उपस्थित हो गई और उस दिन युवक भारतेन्दु स्थिति को न सँभालते तो नाट्यायोजन स्थगित करना पड़ता। भारतेन्दु ने एक-डेढ़ घंटे में ही न केवल लक्ष्मण की अपनी भूमिका याद कर ली अपितु पूरे ‘जानकी मंगल’ नाटक को ही मस्तिष्क में जमा लिया। भारतेन्दु ने अपने अभिजात्य की परवाह नहीं की। उन दिनों उच्च कुल के लोग अभिनय करना अपनी प्रतिष्ठा के अनुकूल नहीं समझते थे। इस प्रकार इस नाटक से भारतेन्दु ने रंगमंच पर सक्रिय भाग लेना आरम्भ किया।