भारत और आसियान पर निबंध
Answers
भारत और आसियान पर निबंध
‘आसियान’ यानि आसियान ‘एसोसिएशन आफ साउथईस्ट एशियन नेशंस’ (ASIAN) दस दक्षिण पूर्व-एशियाई राष्ट्रों का एक संगठन है। इस संगठन में कुल 10 देश हैं, जिनमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, वियतनाम, लाओस और म्यानमार के नाम हैं।
आसियान दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों का संगठन है. जिस के वर्तमान समय में 10 दक्षिण पूर्व एशियाई देश सदस्य हैं। यह संगठन दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में आर्थिक विकास हेतु परस्पर सहयोग बढ़ाने के लिए स्थापित किया गया था। इस संगठन का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है।
'आसियान’ यानि के दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्र संगठन (Association of South-East Asian Nations) सदस्य देशों के नाम इस प्रकार हैं....
1. कंबोडिया
2. इंडोनेशिया
3. मलेशिया
4. फिलीपींस
5. म्यानमार
6. सिंगापुर
7. थाईलैंड
8. वियतनाम
9. ब्रुनेई
10. लाओस
आसियान का झंडा नीले रंग की पृष्ठभूमि वाला है, जिसमें बीच में सफेद पट्टी के साथ एक लाल घेरा बना है। इस लाल घेरे में 10 दस धान या चावल के डंठल खींचे जाते हैं।
आसियान की स्थापना 8 अगस्त 1967 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई थी। इस संगठन के संस्थापक सदस्य देशों में थाईलैंड, मलेशिया, फिलीपींस और सिंगापुर थे।
आसियान तेजी से विकास करता हुआ एक महत्वपूर्ण संगठन है । इसके ‘विजन दस्तावेज 2020’ में अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आसियान की बहुआयामी भूमिका को प्रमुखता दी गई है ।
इस दस्तावेज नहीं इस बात पर विशेष जोर दिया गया है कि आसियान द्वारा टकराव की जगह बातचीत को प्राथमिकता दी जायेगी । इसी नीति पर काम करते हुये आशियान ने कंबोडिया से टकराव को समाप्त किया, पूर्वी तिमोर के संकट को संभालने में भी सफलता हासिल की तथा पूर्वी एशियाई सहयोग पर बातचीत के लिए 1999 से नियमित रूप से वार्षिक बैठक का आयोजन किया जाता रहा है
‘आसियान’ सदस्य देशों की अनौपचारिक और कामकाज की शैली को कहा जाता है ।
‘आसियान’ के सदस्य देशों ने अन्य संगठनों की तरह सारी व्यवस्थाओं को अपने हाथ में लेने का लक्ष्य नहीं रखा है। अनौपचारिक, सहयोगात्मक व टकराव रहित मेल मिलाप करके आसियान देशों ने एक नया उदाहरण पेश किया है इसी को आसियान देशों की ‘आसियान शैली’ कहा जाता है ।
भारत आसियान का सदस्य नही है, लेकिन उसकी इस संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका है।
#SPJ2
◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌
कुछ और जानें...
आसियान का झंडा कैसा है?
https://brainly.in/question/15296241
सार्क' के कार्य एवं भूमिका का परीक्षण कीजिए।
https://brainly.in/question/41682110