History, asked by abhijitgupta, 1 year ago

भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कौन कौन से युद्ध हुए ?विस्तार से बताये

Answers

Answered by Ayu21
4
भारत और पाकिस्तान के बीच 4 युद्ध हुए थे ।
1.) पहला युद्ध 1947 में हुआ ,इसका कारण कश्मीर था , इस युद्ध में करीब 1500 भारतीय मरे गए और करीब 3500 घायल हुए । वाही करीब 6000 पाकिस्तानी मरे गए और 14000 घायल हुए। इस युद्ध के कारण जम्मु-कश्मीर का दो तिहाई हिस्सा भारत में ही रहा और एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान में।
2.) दुसरा 1965 में हुआ, इसका कारण भारत पाकिस्तान के बिच सीमा विवाद था ।
3.) तीसरा युद्ध 1971 में हुआ यह युद्ध भारत और पाकिस्तान के भीच एक सैन्य संघर्ष था इसके फल स्वरुप बॉंगला देश बना ।
4.) चौथा युद्ध 1999 में हुआ, 1999 में हुआ युद्ध कश्मीर के कारगिल जिले में हुए सशस्र्त संघर्ष का नाम है। पाकिस्तान की सेना और कश्मीरी उगरवादियो ने भारत और पाकिस्तान के बिच की नियंत्रण रेखा पार करके भारत की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जिसके फलस्वरूप ये युद्ध हुआ।

i hope it's helps you......

Ayu21: plzz mark it as the brainliest
abhijitgupta: but kaise hoga mujhe nahi pta
Ayu21: no problem......
Similar questions