भारत और पकिस्तान के हिब्दू-मुसलमान की तुलना किजीए। ( कोई चार )
Answers
70 साल पहले 1947 के अगस्त महीने में भारत में ब्रितानी हुकूमत का अंत हुआ था. इसके साथ ही दो नए स्वतंत्र देश बने- हिंदू बहुल 'भारत' और मुस्लिम बहुल 'पाकिस्तान.'
सौतिक बिस्वास ने उन चार दोस्तों की कहानी के टुकड़े जोड़े हैं जो इस त्रासद घटना में बिछड़ गए और फिर 30 साल बाद मिले.
'हमारा देश टूट गया है, हिंदुस्तान का महान और धड़कता हुआ दिल तोड़ दिया गया है.' ये पंक्तियां पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले एक युवक ने 1949 की गर्मियों में हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली में रहने वाले अपने दोस्त को लिखी थीं.
फिरोज़ी नीली स्याही में असफ़ ख़्वाजा ने अमर कपूर के सामने अपने दिल का हाल बयां कर डाला था. उपमहाद्वीप को भारत और पाकिस्तान नाम के दो नए आज़ाद देशों में बांटने वाले ख़ूनी बंटवारे को अभी मुश्किल से दो ही साल हुए थे.हाल ही में पाकिस्तान टाइम्स अख़बार में बतौर पत्रकार जुड़े असफ़ लिखते हैं, 'जिनके साथ तुम स्कूल और कॉलेज में थे, जिनकी ज़िंदगी के शुरुआती 25 साल तुमसे जुड़े हुए हैं, लाहौर में तुम्हारे दोस्त, जिनके साथ तुम खेलते रहे हो, ईमानदारी से बताना चाहते हैं कि इस दूरी ने तुम्हारे लिए हमारे प्यार और स्नेह में ज़रा भी कमी नहीं की है.
भारत-पाक बंटवारा: 70 साल बाद भी वो दर्द ज़िंदा है..
भारत-पाक बंटवारे की वो प्रेम कहानी
क्या होता अगर भारत का बँटवारा नहीं हुआ होता?
'भारत के लिए बँटवारा आज़ादी की क़ीमत था'