Social Sciences, asked by abdulkhanabdul2979, 11 months ago

भारत और वेस्टइंडीज में ही क्रिकेट क्यों इतना लोकप्रिय हुआ ? क्या आप बता सकते हैं कि यह खेल दक्षिण अमेरिका में इतना लोकप्रिय क्यों नहीं हुआ ?

Answers

Answered by SamikBiswa1911
0

Answer:

भारत और वेस्ट इंडीज़ में ही क्रिकेट इतना लोकप्रिय इसलिए हुआ क्योंकि भारत तथा वेस्टइंडीज में इंग्लैंड का शासन था। अत�� अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध करने के लिए इंग्लैंड वासी क्रिकेट को इन दोनों देशों में लाए और जल्दी ही यह खेल यहां लोकप्रिय हो गया।

क्रिकेट का जन्म तथा विकास इंग्लैंड में हुआ। यह इंग्लैंड के धनी लोगों का खेल था । उन्हें शौकिया खिलाड़ी कहा जाता था अर्थात खेल के शौकीन। शौकिया केवल बल्लेबाज होते थे।  गेंद खेलने के लिए दूसरे खिलाड़ी होते थे। उन्हें पेशेवर कहा जाता था। क्रिकेट के खेल में शौकिया खिलाड़ियों का शासन चलता था। सभी कायदे कानून भी उन्हीं को ध्यान में रखकर बनाए जाते थे। दूसरे शब्दों में क्रिकेट का खेल अमीरों का गरीबों पर शासन के समान था।

दूसरी ओर दक्षिण अमेरिका के देशों पर अन्य यूरोपीय राष्ट्रों का शासन था । ये शासक क्रिकेट के शौकीन नहीं थे। अतः क्रिकेट इन देशों में लोकप्रिय नहीं हुआ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न  

टेस्ट क्रिकेट कई मायनों में एक अनूठा खेल है। इस बारे में चर्चा कीजिए कि यह किन-किन अर्थों में  बाकी खेलों से भिन्न है। ऐतिहासिक रूप से एक ग्रामीण खेल के रूप में पैदा होने से टेस्ट क्रिकेट में  किस तरह की विलक्षणताएँ पैदा हुई हैं?  

brainly.in/question/9695199

एक ऐसा उदाहरण दीजिए जिसके आधार पर आप कह सकें कि उन्नीसवीं सदी में तकनीक के कारण  क्रिकेट के साज़ो-सामान में परिवर्तन आया। साथ ही ऐसे उपकरणों में से भी कोई एक उदाहरण दीजिए  जिनमें कोई बदलाव नहीं आया।

Similar questions