भारत से विदेशों को जाने वाले अनुबन्धित श्रमिक कहलाते थे-
(6) गिरमिटिया
(i) पूर्णकालीक श्रमिक
(iii) सफंदिया
(iv) एग्रीमेण्ट श्रमिक। P.T
Answers
Answer:
333333333333333333333333333
यह गिरमिटिया मजदूर कहलाते हैं।
यह तो हम सभी को पता है कि श्रमिक किसे कहते हैं वह व्यक्ति जो शारीरिक श्रम करता है श्रमिक मजदूर या कामगार कहलाता है। श्रमिक प्रायः कृषि कार्यों में, निर्माण कार्यों में गृह निर्माण सड़क निर्माण पुल रेल आदि का निर्माण और कारखानों में काम करते हैं।
इन मजदूरों को गिरमिटिया कहा जाता है l गिरमिटिया शब्द अंग्रेजी के 'एग्रीमेंट' शब्द का अपभ्रंश बताया जाता है जिस कागज पर अंगूठे का निशान लगाकर हर साल हजारों मजदूर दक्षिण अफ्रीका ले जाया जाता था । भारत में अनुबंधित श्रमिक संबंधी प्रावधानों को 1921 में समाप्त कर दिया गया था।
अन्य विकल्पों की जानकारी
2. पूर्वकालिक श्रमिक :- पूर्वकालिक का अर्थ होता है पहले से हुआ। अर्थात पहले से ही जो श्रमिक हो पूर्वकालिक श्रमिक कहलाता है।
3. सफन्दीया अनुबन्ध श्रमिक का प्रकार नही है ।
4. एग्रीमेंट श्रमिक एक खास नियम के तहत काम करते है ।
For more questions
https://brainly.in/question/20987013
https://brainly.in/question/9630049
#SPJ3