भारत सरकार के संचार मंत्रालय की ओर से कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों की शर्तों एवं आवश्यकताओं पर लिए गए
फैसले की विज्ञप्ति लिखिए।
Answers
भारत सरकार के संचार मंत्रालय की ओर से कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों की शर्तों एवं आवश्यकताओं पर लिए गए फैसले की विज्ञप्ति
प्रेस विज्ञप्ति
संचार मंत्रालय प्रेस, भारत सरकार
19 मार्च 2022
कर्मचारियों के वेतन और भत्तों की शर्तों के विषय में भारत सरकार ने महानिदेशक, डाक और तार के मात्र प्रार्थना पत्र पर डॉक्टर कर्मचारियों के वेतन और उनकी सेवा शर्तों पर पुनर्विचार करने के लिए एक छः सदस्यीय जांच आयोग के दल का गठन किया है। इस आयोग के सदस्यों के नाम शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे। आयोग में डाक विभाग से भी तीन प्रतिनिधि शामिल किए जाएंगे। आयोग का कार्य कर्मचारियों के वेतन और भत्तों के बारे में पुनर्विचार करने का है। कर्मचारियों की अन्य उल्लिलिखित समस्याओं पर भी पुनर्विचार किया जायेगा।
आज्ञा से,
सुबोध कुमार,
सचिव,
संचार मंत्रालय,
भारत सरकार
Explanation:
Hope this answer helps you !!!!!
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d3f/dad3573dcad1bfa49870d6d40245b137.jpg)