भारत सरकार द्वारा कोरोना वैक्सीन को मंजूरी देने पर दो मित्रों के बीच होने वाली बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए
Answers
Answer:
भारत सरकार द्वारा कोरोनावायरस इन को मंजूरी देने पर दो मित्रों के बीच होने वाली वार्ता
Explanation:
दीपक : हैलो श्रेयांश , तुम कैसे हो?
श्रेयांस : हैलो दीपक , मैं अच्छा हूं।
तुम कैसे हो ?
दीपक : मैं भी अच्छा हूं।
क्या तुम जानते हो कि भारत सरकार
ने कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है?
श्रेयांश : हां , मैंने भी समाचार में देखा है।
लेकिन जब तक कोरोना महामारी की वैक्सीन
उपलब्ध नहीं हो जाती हमें सुरक्षा और
सावधानी में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं
करनी चाहिए।
दीपक : हां , तुम ठीक कह रहे हो।
मैं भी सुरक्षा और सावधानी का पूरी तरह से
ध्यान रख रहा हूं ।
श्रेयांश : मैंने भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस
की वैक्सीन को मंजूरी देने पर राहत की सांस ली।
दीपक : हां तुम ठीक कह रहे हो।
लेकिन फिर भी हमें लगातार मास्क पहने रखना होगा
और साथ ही सैनिटाइजर का समय-समय
पर इस्तेमाल करना होगा।
श्रेयांश : बिल्कुल सही कहा साथ ही हमें 2 गज
की दूरी को भी नहीं भूलना है।
हमारी अपनी सुरक्षा , हमारे परिवार की सुरक्षा,
हमारे समाज की सुरक्षा और हमारे देश
की सुरक्षा इसी में है।
श्रेयांश : हां मैं भी लोगों को जागरूक करने की
कोशिश करता हूं।
साथ ही उनके मन से कोरोनावायरस
के प्रति डर को भी खत्म करने की कोशिश करता हूं ।
उन्हें कहता हूं कि कैसे हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं ।
कैसे हम कोरोनावायरस से बच सकते हैं ।
सुरक्षा के ऐतिहासिक उपायों को अपनाकर
हम कैसे अपने इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग कर सकते हैं।
दीपक : अच्छा ठीक है ।
तुम अपना ख्याल रखना ,
साथ ही अपने परिवार का भी ख्याल रखना ।
श्रेयांश : ओके
फिर मिलते हैं।
बाय।
दीपक : ओके।
बाय।