Hindi, asked by TbiaSamishta, 1 year ago

भारत सरकारसे कीगई विमुद्रीकरण के बारे में जान्कारि दिजिये|

Answers

Answered by shailajavyas
1

विमुद्रीकरण एक आर्थिक प्रक्रिया है जिसके अंतर्गत सरकार तत्कालीन  मुद्रा को समाप्त कर नई मुद्रा को प्रचलित करती है। जब कालेधन की  बढोत्तरी होती है और अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम उत्पन्न हो जाता है तो इसे दूर करने के लिए इस नीति का प्रयोग किया जाता है। जिनके पास काला धन होता है, वे उसके बदले में नई मुद्रा लेने का दु:साहस नहीं कर पाते हैं और काला धन स्वयं ही नष्टप्राय: हो जाता है। इसका प्रयोग 8 नवम्बर 2016 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया । इस दिन से पुरानी पाँचसौ तथा एक हजार की मुद्रा बंद कर दी गई और नई मुद्रा बाज़ार मे उतारी गई ।


Similar questions