भारत टेक्नोलॉजी में चीन और अमरीका से पीछे क्यों है?
Answers
सीमा विवाद के कारण बीते चार सप्ताह से भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति है. दोनों देशों के बीच 3,500 किमोलीटर (2,174 मील) लंबी सीमा है.
सीमा विवाद के कारण दोनों देश 1962 में युद्ध के मैदान में भी आमने-सामने खड़े हो चुके हैं, लेकिन अभी भी सीमा पर मौजूद कुछ इलाकों को लेकर विवाद है जो कभी-कभी तनाव की वजह बनता है.
बीते महीने शुरू हुए तनाव के बीच भारत और चीन ने सीमा पर अपनी फ़ौज की तैनाती बढ़ा दी और एक-दूसरे से उनकी सेना को वापस बुलाने के लिए कहा.
भारत-चीन तनाव: और सैनिकों की तैनाती
सिक्किम में भारत-चीन की सेना आमने-सामने!
कहां से तनाव की हुई शुरुआत?
मामला तब शुरु हुआ जब भारत ने पठारी क्षेत्र डोकलाम में चीन के सड़क बनाने की कोशिश का विरोध किया. भारत में डोकलाम के नाम से जाने जाने वाले इस इलाके को चीन में डोंगलोंग नाम से जाना जाता है.
Image copyright AFP मोदी, शी जिनपिंग
kyuki hamari Congress party faltu hai Jo kam bhi nhi Karti he Orr hamare PM NARENDRA MODI KO KAMM BHI NHI KARNE DETE HAI ISLIYE RAFFELL DEAL KA SODA ATKA HAI