History, asked by pushpadavkhare, 2 months ago

२) भारतातील आयात व निर्यात याविषयी टीप लिहा.​

Answers

Answered by prevanth1507
3

Answer:

नई दिल्ली: देश के निर्यात में जून में 12.51 फीसदी गिरावट आई. यह लगातार चौथा महीना है जब निर्यात घटा है. मुख्य रूप से पेट्रोलियम, कपड़ा, इंजीनियरिंग सामान और रत्न एवं आभूषण के निर्यात में गिरावट से कुल निर्यात कम हुआ है. हालांकि आयात में 47.59 फीसदी की गिरावट के कारण 18 साल में पहली बार ट्रेड सरप्लस की स्थिति आई है. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार, कोविड-19 के कारण कमजोर वैश्विक मांग से जून में निर्यात 12.41 फीसदी घटकर 21.91 अरब डॉलर रहा. इसके मुकाबले जून में आयात 47.59 फीसदी घटकर 21.11 अरब डॉलर रहा.

Similar questions