भारतेंदु का वास्तविक नाम क्या है
Answers
भारतेंदु का वास्तविक नाम क्या है ?
➲ हरिश्चंद्र
✎... ‘भारतेंदु हरिश्चंद्र’ का वास्तविक नाम ‘हरिश्चंद्र’ था।
‘भारतेंदु’ उनको मिली उपाधी थी। इस कारण उन्हें ‘भारतेंदु हरिश्चंद्र’ कहा जाता था।
भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म 9 सितंबर 1850 को काशी के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में हुआ था।
भारतेंदु हरिश्चंद्र आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह माने जाते हैं और हिंदी की पहली आधुनिक रचना का श्रेय भी उन्हें ही प्राप्त है।
भारतेंदु हरिश्चंद्र ने हिंदी में अनेक नाटकों, उपन्यास, कहानी और काव्यों का लेखन किया है। उनकी प्रसिद्धि साहित्यिक रचनाओं में अंधेर नगरी चौपट राजा, सत्य हरिश्चंद्र, श्री चंद्रावली, प्रेम जोगिनी, सती प्रलाप, कर्पूर मंजरी, भारत जननी, मुद्राराक्षस, धनंजय विजय, हिंदी भाषा, भारतवर्षोन्नति कैसे हो सकती है, प्रेम माधुरी, प्रेम प्रलाप, कृष्ण चरित्र, दानलीला, तन्मय लीला, सुमनाजलि आदि के नाम प्रमुख हैं।
6 जनवरी 1885 को मात्र 35 वर्ष की आयु में ही उनका निधन हो गया था।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○