Hindi, asked by suneetapatidar57, 9 months ago

भारत दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म निर्माता देश है सही या गलत​

Answers

Answered by jayaganesh221976
1

Answer:

मुंबई. भारतीय फिल्म उद्योग तेजी से बढ़ रहा है. 2020 तक इस उद्योग के 23,800 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की संभावना है. उद्योग चैंबर पीएचडी और BnBNation की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. भारत में कई विदेशी फिल्म निर्माता शूटिंग करना चाहते हैं. लेकिन, कड़े नियमों के चलते वे दूसरे देशों का रूख करते हैं. अगर देश में शूटिंग के मौजूदा नियमों को आसान बनाया जाए तो यह दुनिया में सबसे बड़ा उद्योग बन सकता है.

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय फिल्म उद्योग के 2020 तक साल दर साल बढ़ने की उम्मीद है. इस दर से साल 2020 तक इसके 23,800 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेने की उम्मीद है. अभी इस उद्योग की आय 13,800 करोड़ रुपये है. पिछले दो साल में इसकी कंपाउंड एनुएल ग्रोथ रेट (सीएजीआर) 10 फीसदी से ज्यादा रही है.

follow me

Similar questions