Political Science, asked by dhananjaypatle12345, 2 months ago

भारत द्वारा गुट-निरपेक्षता (असंलग्नता) की नीति अपनाने के छ: कारणों का उल्लेखकीजिए/>Describe six reasons for the adoption of Non-Alignment Policy by<br />India.<br />OKOoiltoeinsprairisaxievisdruaad​

Answers

Answered by tejasvi10137
1

Answer:

भारत और अमेरिका ने नागरिक परमाणु सहयोग के बारे में अंतिम समझौता (123 समझौता) करने की दिशा में अधिकांश मुद्दों पर सहमति बना ली है फिर भी कुछ मुद्दों पर मतभेद कायम हैं, जिन्हें दूर करने के लिए दोनों देश वार्ता जारी रखेंगे।

अमेरिका के सहायक विदेशमंत्री निकोलस बर्न्स से तीन दिन की वार्ता के बाद विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने शनिवार को कहा कि हमने मतभेद पहले की तुलना में काफी कम करने में सफलता हासिल की है तथा आशा है कि 123 समझौता शीघ्र हो सकेगा। हालाँकि ऐसा कब होगा यह निश्चित रूप से कहना अभी संभव नहीं है।

Explanation:

भारत और अमेरिका ने नागरिक परमाणु सहयोग के बारे में अंतिम समझौता (123 समझौता) करने की दिशा में अधिकांश मुद्दों पर सहमति बना ली है फिर भी कुछ मुद्दों पर मतभेद कायम हैं, जिन्हें दूर करने के लिए दोनों देश वार्ता जारी रखेंगे।

अमेरिका के सहायक विदेशमंत्री निकोलस बर्न्स से तीन दिन की वार्ता के बाद विदेश सचिव शिवशंकर मेनन ने शनिवार को कहा कि हमने मतभेद पहले की तुलना में काफी कम करने में सफलता हासिल की है तथा आशा है कि 123 समझौता शीघ्र हो सकेगा। हालाँकि ऐसा कब होगा यह निश्चित रूप से कहना अभी संभव नहीं है।

Similar questions