भारत विभाजन और जमन होलोकास्ट में अंतर
Answers
Answered by
0
Explanation:
पहले हम जर्मन होलोकास्ट का मतलब समझेंगे होलोकास्ट एक यूनान भाषा का शब्द है। जिसका मतलब होता है, आग में पूरा जलना जर्मन होलोकास्ट का हमारा यह मतलब है, कि यह उस समय बताया गया था, शब्द जिस समय दूसरे विश्वयुद्ध के बाद बहुत से लोगों की मृत्यु हुई थी और उन्हें आग में जलाया गया था, अलग-अलग धर्मों के लोग थे। उस समय से ही फ्रांस में एक कानून बनाया गया था, कि जो भी लोग कास्ट के बारे में संदेह करेगा उन्हें सजा दी जाएगी।
पर भारत का विभाजन एक अलग परिस्थिति थी यह एक माउंटबेटन योजना के अंतर्गत बाटे थे, जिसमें ब्रिटिश ने भारत के दो हिस्से कर दिए थे। एक भारत और दूसरा पाकिस्तान जिसमें उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त 1947 के बाद उनको अलग-अलग सत्ता सौंप देंगे।
Similar questions