Hindi, asked by shantakadam7, 5 months ago

४)'भारत विभिन्न संस्कृति और परंपरा की भूमि है।' इस पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

bhartiya ek bhut hi adbhut prmprao se mil ker bna desh h jisme bhut simple sanskriti samil h, bhut sare prmpraye h

jese dev bhumi uttarakhand ki alg sanskriti h

Ram ngri uttar pardesh ki alg sanskriti h

Answered by Anonymous
3

\huge \fbox \pink{★उत्तर★}✍

भारतीय संस्कृति विश्व की सबसे प्राचीन संस्कृति है जो

लगभग 5,000 हजार वर्ष पुरानी है। विश्व की पहली और महान संस्कृति के रूप में भारतीय संस्कृति को माना जाता है। “विविधता में एकता” का कथन यहाँ पर आम है जिसका भारत में एक विविधतापूर्ण देश है जहाँ विभिन्न धर्मों के लोग अपनी संस्कृति और परंपरा के साथ काम करने के तरीके से एक साथ रहते हैं। विभिन्न धर्मों के लोगों की अपनी भाषा, खाने की आदत, रीति-रिवाज़ आदि अलग हैं फिर भी वो एकता के साथ रहते हैं।पूरी दुनिया भर में भारतीय संस्कृति बहुत प्रसिद्ध है। विश्व के बहुत ही आकर्षक और प्राचीन संस्कृति के रूपों में इसको देखा जाता है। अलग-अलग धर्मों, परंपराओं, भोजन, वस्त्र आदि से संबंधित लोग यहां रहते हैं। विभिन्न संस्कृति और परंपरा के रहने वाले लोग यहां सामाजिक रूपों से स्वतंत्र हैं इसी कारण से धर्मों की विविधता में एकता के मजबूत संबंधों का यहां मौजूद है।अलग-अलग परिवारों, जातियों, उप-जातियों और धार्मिक समुदाय में जन्म लेने वाले लोग एकसाथ शांतिपूर्वक एक समूह में रहते हैं। यहां लोगों का सामाजिक जुड़ाव लंबे समय तक बना रहता है। अपनी तारतम्यता, और सम्मान की भावना, इज़्ज़त और एक-दूसरे के अधिकार के बारे में अच्छी भावना रखते हैं। अपनी संस्कृति के लिए भारतीय लोग अत्यधिक समर्पित रहते हैं और सामाजिक संबंधों को बनाए रखने के लिए अच्छे सभ्याचार को जानते हैं।

भारत में विभिन्न धर्मों के लोगों की अपनी संस्कृति और परंपरा होती है। उनके अपने त्योंहार और मेले होते हैं जिन्हें वह अपने तरीके से मनाते हैं। लोग विभिन्न भोजन संस्कृति जैसे पोहा, बूंदा, ब्रेड ऑमलेट, केले का चिप्स, आलू का पापड़, मुरमुरे, उपमा, डोसा, इडली, चाईनीज़ आदि का अनुकरण करते हैं। दूसरे धर्मों के लोगों की कुछ अलग भोजन संस्कृति होती है जैसे सेवईयाँ, बिरयानी, तंदरी, मठ्ठी आदि।

________________________________

हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

_________________________________

{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}

_________________________________

Similar questions