Hindi, asked by s1256swastika4513, 3 months ago

भारत :विभिन्नताओं का देश अथवा मोबाइल फोन: हानि-लाभ पर एक निबंध लिखिए.​

Answers

Answered by sahunisha681
4

Explanation:

भूमिका :

विश्व में मोबाईल फोन मनुष्य को एक दूसरे से जुड़े रहने के तरीके के पूरी तरह से बदल दिया है | मोबाईल फोन के बिना मनुष्य एक पल भी नहीं रह सकता है और नहीं अपने कार्य को पूरा कर सकता है | दोस्तों यदि आप मोबाईल फोन उपयोग करते हैं, तो यह भी ध्यान रखना चाहिए की मोबाइल फोन के लाभ और हानि क्या-क्या है |

आज के समय में मोबाईल फोन हर किसी का जरुरत सा बन गया है | मोबाइल फोन से लोग गेम खेलने , पिक्चर देखने , फोटो खींचने , संगीत सुनने और विडियो बनाने के साथ ही व्यक्ति का मनोरंजन हो जाता है | लेकिन मोबाइल फोन से जितना लाभ है वही मोबाईल फोन से अनेक हानि भी है |

मोबाइल फोन के लाभ

मोबाइल की सहायता से हम घर बैठे, ऑफिस, या कहीं से भी आसानी से बात कर सकते हैं | मोबाइल फोन में ढेर सारा डेटा हम अपने साथ लेकर चल सकते हैं | मोबाईल फोन आपके रिश्तेदार तथा सगे सबंधियों से जुड़े रहने में भी सहायता करती हैं | मोबाइल फोन के जरिये किसी भी दुर्घटना या आपातकालीन में आप अपने परिवार और पोलिस को फोन कर सकते हैं |

मोबाइल फोन के बिना कोई भी अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकता है | मोबाइल फोन सभी लोगों के लिए बहुत ही बहुत ही महत्वपूर्ण है | आज के समय में मोबाइल फोन किसी भी व्यक्ति के पास आसानी से देखा जाता है | मोबाइल फोन का उपयोग सबसे अधिक व्यापार के क्षेत्र में किया जाता है |

यदि किसी की अचानक से तबीयत ख़राब होती है तो तुरंत डॉक्टर को बुलाने के लिए मोबाइल फोन बहुत ही मददगार बनता है | मोबाईल फोन में मौजूद गूगल मैप हमारी सहायता करती है |

मोबाइल फोन से होनेवाली हानि

आज के समय में किसी के पास समय नहीं होता जिसके कारण लोग वाहन चलाते समय फोन पर बाते करते रहते हैं | इससे सड़क पर होनेवाली दुर्घटना का कारण मोबाइल फोन ही बनता है |

आज के समय में सभी, बच्चे और युवा मोबाइल फोन के कारण लोग दिन-भर गेम खेलते हैं, फेसबुक चलाते हैं और चॅटींग करते हैं | जो उनके भविष्य गलत साबित होता है |

मोबाइल फोन से निकलने वाला रेडिएशन मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है | जिससे अनेक प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती है | जैसे नींद नहीं आना, अधिक टेंशन होना, रक्त कैंसर आदि | मोबाईल फोन के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं |

निष्कर्ष :

मोबाईल फोन की डिस्प्ले लाइट आँखों पर पड़ती है जिससे आँखे खराब हो सकती है | कुछ लोग मोबाईल फोन को रात भर चलाते रहते हैं जिसके कारण नींद में कमी देखी जाती है | इस पृथ्वी पर जहाँ मनुष्य को लाभ होता है वही उसी चीज से हानि भी होती है |

Similar questions