Hindi, asked by rudra1504chouhan, 2 months ago

भारत वंदना कविता की विशेषता

Answers

Answered by gursharanjali
5

Answer:

इस कविता में कवि ने भारत माँ की वन्दना की है ।। यह कविता कवि ने उस समय रची जब हमारा देश परतन्त्र था । इसमें कवि के देशप्रेम तथा बलिदान की भावना सशक्त शब्दों में व्यक्त हुई है।

Answered by bhatiamona
0

भारत वंदना कविता की विशेषता :

'भारत वंदना' कविता में कवि निराला ने भारत माता के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन किया है, और स्वयं को भारत माता के चरणों में अर्पित करके देशवासियों को प्रेरित किया है।

व्याख्या :

भारत वंदना कविता में कवि ने भारत माता के भौगोलिक सौंदर्य का वर्णन करके भारत माता के पूरब से लेकर पश्चिम तक और उत्तर से लेकर दक्षिण तक भारत माता के भौगोलिक सौंदर्य का वर्णन किया है। जैसे वसंत हर फूल को खिला देता है और प्रकृति में आनन्दमय वातावरण उत्पन्न कर देता है।

#SPJ3

Similar questions