Geography, asked by Amanalexamanamantirk, 4 months ago


भारत वनस्पति जगत और प्राणी जगत की धरोहर में धनी क्यों है ?
उत्तर-भारत में वनस्पति और जीव-जंतुओं की विशाल विरासत है, जिसके मुख्य कारण
इस प्रकार हैं-
जलवायु
(क) तापमान- भारत में हर प्रकार का तापमान एवं जलवायु पाई जाती है।
कुछ प्रदेशों में सम जलवायु है जबकि कुछ अन्य प्रदेशों में विषम
पाई जाती है। यहाँ गर्मियों में अधिक गर्मी और सर्दियों में अधिक सर्दी
होती है। हिमालय में तो ऊँचाई के साथ-साथ धूप के वितरण से भी अंतर
आता जाता है। जबकि जम्मू-कश्मीर में बर्फ पड़ रही होती है तो दक्षिण में
बहुत
गर्मी होती है। इस तरह हर प्रकार का तापमान मिलने से भारत में
हर प्रकार की वनस्पति और जीव-जंतु पाए जाते हैं।
(ख) धूप- सूर्य की रोशनी जो ऊँचाई, भूमध्य रेखा से दूरी, दिन की लंबाई और
ऋतुओं पर निर्भर करती है, वनस्पति और जीव-जंतुओं के विकास पर
काफी प्रभाव डालती है। भारत एक गर्म देश है इसलिए यहाँ धूप की कमी
नहीं जिसके लिये वृक्ष वनों में एक-दूसरे से ऊपर बढ़ने का प्रयत्न करते
हैं। पशुओं को भी धूप बहुत पसंद है जिसकी भारत में कमी नहीं।
(ग) वर्षा- भारत के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा में भी बड़ी भिन्नता पाई जाती हैं
भारत में 200 सेमी० से अधिक वर्षा वाले प्रदेश भी हैं, मध्यम वर्षा वाले भी
और कम वर्षा वाले भी। इसलिए भारत में हर प्रकार की वनस्पति और
जीव-जंतु पाए जाते हैं।
(घ) मृदा या मिट्टी- भारत एक विशाल देश है जिसमें हर प्रकार की मिट्टी पाई
जाती है जैसे जलोढ़ मिट्टी, काली मिट्टी, लेटराइट मिट्टी आदि। इसलिए
यहाँ हर प्रकार की वनस्पति और उस पर निर्भर रहने वाले जीव-जंतु पाए
जाते हैं।
(ङ) धरातल- भारत में ऊँचे से ऊँची धरातल तथा नीचे से नीची धरातल के
स्थान पाए जाते हैं। कहीं यहाँ मैदान हैं, कहीं पठार और कही पहाड़ हैं
जिसके कारण भारत में हर प्रकार की वनस्पति और जीव-जंतु के लिये
आदर्श वातावरण मिल जाता है और उन्हें फलने-फूलने में कोई अड़चन
नहीं रहती।​

Answers

Answered by gajendrabkpatel5094
0

Answer:

Gucci redhead hiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiiii good

Similar questions