भारत वर्ष को आसेतु हिमाचल क्यों कहा जाता है ?
Answers
Answered by
2
Answer:
मित्रो,
संस्कृत में वर्ष शब्द के कई अर्थ हैं- 1. वर्षा 2. बौछार करना या छिड़कना 3. साल और 4. महाद्वीप
आपने जो अर्थ पूछा है वहां वर्ष शब्द महाद्वीप के अर्थ में आया है। यानी भरत का द्वीप या महाद्वीप - भारतवर्ष।
एक बात और कहना चाहूंगा। प्रत्येक व्यक्ति कुछ जानता है और बहुत कुछ नहीं जानता सो अल्पज्ञ और बहुज्ञ जैसे शब्दों का कोई खास अर्थ नहीं होता ये तुलनात्मक होते हैं और कई बार ये व्यंग्य के अर्थ में भी प्रयुक्त होते हैं। यहां हम सब समान है सो इन शब्दों के प्रयोग से बचा जाए तो बेहतर होगा।
धन्यवाद।
HOPE THIS HELPS YOU BUDDY PLEASE MARK ME THE BRANILIEST AND FOLLOW ME.
Similar questions