“भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में तृतीयक क्षेत्रक कोई महत्त्वपूर्ण भूमिका नहीं निभा रहा है।” क्या आप इससे सहमत है? अपने उत्तर के समर्थन में कारण दीजिए।
Answers
उत्तर :
भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में तृतीयक क्षेत्रक बहुत महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। पिछले 40 सालों में प्रत्येक क्षेत्र में उत्पादन में काफ़ी वृद्धि दर्ज हुई है । 2010 - 2011 में तृतीयक क्षेत्र सबसे बड़े उत्पादक क्षेत्र के रूप में उभरा। तृतीयक क्षेत्र से आय बढ़ने से लोगों ने नई सेवाओं पर्यटन, निजी अस्पताल, निजी विद्यालय, व्यवसायिक प्रशिक्षण इत्यादि की मांग आरंभ कर दी है। लेकिन दि्वितियक और तृतीयक क्षेत्र ने पर्याप्त स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाएं। तृतीय क्षेत्रक ने उत्पादन में 14 गुना से अधिक वृद्धि की है लेकिन रोजगार में केवल 5 गुना से भी कम वृद्धि अर्जित की गई है। इससे हम यह नतीजा निकाल सकते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में तृतीयक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है लेकिन आज भी रोज़गार देने से प्राथमिक और द्वितीयक क्षेत्र से पीछे है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।