भारतीय भारतीय स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय कृषि की अवस्था क्या थी
Answers
Answer:
bharatiya swatantrata prapta ke samay bharatiya krishi ka jiwan bohot kathin thi
Answer:
1) गतिहीन अर्थव्यवस्था ( Stagnant Economy
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारतीय अर्थव्यवस्था पूर्ण रुप
से एक गतिहिन अर्थव्यवस्था थी । गतिहीन अर्थव्यवस्था
उस अर्थव्यवस्था को कहते हैं। जिसमे आय मे बहुत कम
या कोई भी वृद्धि नहीं होती है
2) पिछड़ी हुई अर्थव्यवस्था Backward economy
स्वतंतता प्राप्ति के समय भारतीय अर्थव्यवस्था एक पिछड़ी
ही अर्थव्यवस्था थी पिछड़ी हुई अर्थव्यवस्था जिसमें प्रति व्यक्ति आय बहुत कम होती है
3 औद्योगिक बिछड़ापन (Industrial Backwardness )
छोटे स्तर के उद्योग खत्म हो रहे थे
देश में औद्योगिक की कमी थी
4) अनियंत्रित निर्धनता ( rampant poverty )
जनसंख्या का बड़ा भाग बहुत टेंशन था लोग एक दिन में दो वक्त का भोजन भी प्राप्त नहीं कर पाते थे उनके पास निवास और वस्त्रों का अभाव था यह सब बेरोजगारी और अशिक्षा के कारण था
5) आधारिक संरचना का कम विकास ( poor infrastructure )
उस समय संरचनात्मक विकास बहुत ही कम था संचार परिवहन के साधन, बिजली/ ऊर्जा का उत्पादन शामिल है
6) आयात पर भारी निर्भरता ( heavy dependence on imports )
देश को मशीनरी और उत्पादन के अन्य उपकरणों के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता था
7) सीमित शहरीकरण ( limited urbanisation )
स्वतंत्रता प्राप्ति के समय भारत की अधिकांश जनसंख्या गांव में रहती थी सन 1948 में केवल 14% जनसंख्या शहरों में रहती थी जबकि 86% गांव में रहती थी
Explanation: