भारतीय भाषाओं की मूलभूत एकता के विभिन्न संदभो पर प्रकाशित डालिए ।
Answers
Answered by
1
Ans.निश्चित ही भारत अपनी भाषिक मूलभूत एकता के सारगर्भित है भाषिक मूलभूत एकता के कारण है भारत में बोली जाने वाली बोलियां उपभाषा है भाषाओं तथा उनके बोलने वाले समुदायों की विविधता तथा संख्या को एक सूत्र में बांधे हुए हैं भारत में कुल 22 भाषाओं को संविधान एक रूप से आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है भाषा की इतनी विविधता होने के बावजूद हिंदी मूल रूप से हर जगह भारत में और विदेशों में भी बोली जाती है जिससे यहां भाषाओं के मूलभूत एकता का प्रमाण मिलता है
Similar questions