Hindi, asked by jagratich1432, 3 months ago

भारतीय किसान की वर्तमान स्थिति विषय पर निबंधात्मक शैली में 200 शब्दों का लेख लिखिए​

Answers

Answered by shrutianand26
5

Explanation:

भारत को कृषि का देश कहा जाता हैं. यहाँ की इकोनोमी का मूल आधार खेतीबाड़ी ही हैं. इस प्रकार कहा जा सकता है भारत की नीव किसान एवं कृषि पर पूरी तरह आश्रित हैं. देश की अर्थव्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में भारतीय किसान की अहम भूमिका हैं.

किसान देश की इतनी महत्वपूर्ण कड़ी होने के उपरान्त भी बड़े शर्म की बात है कि आज हमारे किसान भाई अभावों का जीवन जीने के लिए मजबूर कर दिए गये हैं. भारत की 60 फीसदी आबादी गाँवों में बसती है जिसका मुख्य कार्य कृषि ही हैं.

आजादी के बाद उद्योग एवं सेवा के क्षेत्र में जितनी प्रगति हुई है कृषि के क्षेत्र में उतना विकास नहीं हो पाया है जिसके चलते किसान के जीवन में कोई ख़ास बदलाव नहीं आए हैं. देश का किसान वर्ग शिक्षा से पूरी तरह कटा हुआ है उनमें साक्षरता का स्तर बेहद न्यून हैं.

अशिक्षा के चलते वे अपनी स्थिति को ऊपर उठाने में विफल रहे हैं. भारत के किसान की जीवन शैली बेहद सीधी सादी होती है वह साधारण कपड़े पहनता हैं. उनका जीवन निर्वहन ऐसे वातावरण के बीच होता है जहाँ उसकी सेहत का कोई ध्यान रखने की परिस्थतियाँ नहीं होती हैं. परिवेश में साफ़ सफाई का न होना भी किसान के गिरते स्वास्थ्य का एक कारण हैं.

Hope it's helpful

Similar questions