भारतीय किसान निबंध लिखिए ५० शब्द में
Answers
Explanation:
भारतीय किसान कृषि की उन्नत एवं आधुनिक वैज्ञानिक कृषि का अनुसरण करने लगे हैं जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है । बीज, खाद एवं कृषि उपकरण खरीदने में उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ।
सरकार उनके लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध कराती है और समय-समय पर ऋण माफ भी कर देती है ।
किसान मतलब अन्न को उगाने वाला. भारतीय किसान की हालत देखो तो बहुत अच्छी नाही है . क्युकी इस साल बारिश इतनी हुवी की पुरी फसल पाणी के नीचे बह गयी.फिर भी किसान फिर से मेहनत करने के लिये जुट गया. किसान की हालत बहुत ही बुरी रात दीन मेहनत करे भी उसके फसल को अच्छा मुनाफा नही मिळता. पर अब धिरे धीरे यह स्थीती बदल रही है. किसान के बच्चे अची पढाई करके aage अा रहे है .
किसान किसान है ना मेहनत करने दर्ता है या ना. किसी भी बुरे परस्थिती को मात करके पेगळे से खडा राहता है . aur फिर से आगे बडणे के लिये तयार होता है
जय जवान
जय किसान