Hindi, asked by runjenkhan, 3 months ago

भारतीय किसान पर रूपरेखा लिखिए​

Answers

Answered by krati710907
5

Answer:

I am giving

Explanation:

भारत एक कृषि प्रधान देश है, इसलिए भारत में किसानों का बहुत महत्व है। किसान को सुबह-सुबह ही अपने खेत के काम के लिए निकलना पड़ता है और वह दिनभर खेतों में काम करते हैं। ... फसल उगाना एक बहुत ही मेहनत और थका देने वाला काम है,लेकिन फिर भी किसान इसे पूरा करते हैं।

Answered by kumarvivek21314
2

किसान माटी के समृत होते हैं। वे मिट्‌टी से सोना उपजाते हैं। वे अपने श्रम से संसार का पेट भरते हैं। वे अधिक पढ़े-लिखे नहीं होते परंतु उन्हें खेती की बारीकियों का ज्ञान होता है । वे मौसम के बदलते मिजाज को पहचान कर तदनुसार नीति निर्धारित करने में दक्ष होते हैं । सचमुच प्रकृति के सहचर होते हैं हमारे किसान ।

किसानों का मुख्य पेशा कृषि है । पशुपालन उनका सहायक पेशा है । पशु कृषि कार्य में उनका सहयोग करते हैं । बैल उनका हल और गाड़ी खींचते हैं । गाय उनके लिए दूध, गोबर और बछडे देती है । वे भैंस, बकरी आदि भी पालते हैं जिनसे उन्हें अतिरिक्त आमदनी होती है । इन पालतू पशुओं को पालने में उन्हें विशेष कठिनाई नहीं होती क्योंकि ये कृषि उत्पादों यथा पुआल, भूसा, खली, अनाज खाकर जीवित रहते हैं । पशुओं के लिए घास खेतों और बागानों से उपलब्ध हो जाता है ।

किसान बहुत परिश्रमी होते हैं । वे खेतों में जी-तोड़ श्रम करते हैं । वे मेहनत करके अनाज, फल और सब्जियाँ उगाते हैं ।

Similar questions