भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 8
Answers
Answered by
3
उत्तर:-
पर्याय D)
D) 8
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में ८ प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है
- अतिरिक्त जानकारी:-
- भारत एक कृषि प्रधान देश है कृषि पर सभी निर्भर है
- कृषि अनुसंधान के द्वारा सरकार (शासन) द्वारा कुछ कार्य किए जाते हैं जैसे :-
कृषकों को शिक्षित करना, अधिक उत्पादन के लिए नई तकनीकी आजमाना, योग्य उत्पादन के लिए सही जगह चुनना जैसे कुछ अनाज के लिए कौन सी मृदा योग्य है कौन सा तापमान हवामान योग्य है यह बताना ऐसे कार्य कृषि अनुसंधान के द्वारा किए जाते हैं
- मृदा के ८ प्रकार :
- काली मिट्टी (रेगुर मिट्टी)
- लाल मिट्टी
- जलोढ मिट्टी
- लेटेराइट मिट्टी
- जैव मिट्टी
- वनीय मिट्टी
- क्षारीय मिट्टी
- मरुस्थलीय मिट्टी
दिए गए स्पष्टीकरण के अनुसार उत्तर है
पर्याय D)
D) 8
Similar questions