Social Sciences, asked by Imranmd1634, 1 year ago

भारतीय कृषि में KMS क्या है?
[A] खरीफ मार्केटिंग सीजन
[B] खरीफ मानसून सीजन
[C] खरीफ मार्केटिंग सिस्टम
[D] खरीफ मानसूम सिस्टम

Answers

Answered by Anonymous
1

\huge\mathcal{hello\:mate}

⭐️भारतीय कृषि में KMS क्या है?

[A] खरीफ मार्केटिंग सीजन

[B] खरीफ मानसून सीजन

[C] खरीफ मार्केटिंग सिस्टम✔️✔️✔️

[D] खरीफ मानसूम सिस्टम

[C] is the right ans.

HOPE IT HELPS...☺️☺️

Answered by himanshu121190
0

Answer:

भारतीय कृषि में KMS का अर्थ हैं -खरीफ मार्केटिंग सीजन

अतः  इसका सही विकल्प A हैं

Explanation:

भारतीय कृषि में KMS का अर्थ हैं -खरीफ मार्केटिंग सीजन

ख़रीफ़ की फ़सल : इन फसलों को बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है। उत्तर भारत में इनको जून-जुलाई में बोते हैं और इन्हें अक्टूबर के आसपास काटा जाता है। अरबी भाषा में ‘ख़रीफ़’ शब्द का मतलब ‘पतझड़’ है। ख़रीफ़ की फ़सल अक्टूबर में पतझड़ के मौसम में तैयार होती है इसलिए इसे इस नाम से बुलाया जाता है।

धान की खरीद को लेकर खाद्य मंत्रालय ने 1 नवंबर तक के आंकड़े जारी किए हैं और बताया है कि चालू खरीफ सीजन 2022-23 में सरकारी दुकानों पर 31 अक्टूबर तक धान की खरीद 12 प्रतिशत से बढ़कर 170.53 लाख टन हो गई है. वहीं पिछले साल ये आंकड़ा सिर्फ 152.57 लाख टन धान की खरीद तक ही सीमित था|

हालाँकि दक्षिणी राज्यों में, विशेषकर केरल और तमिलनाडु में, यह सितंबर से शुरू होता है। सरकार का लक्ष्य 2022-23 खरीफ विपणन सीजन (अक्टूबर-सितंबर) में 771.25 लाख टन धान की खरीद का है। पिछले खरीफ विपणन सीजन में वास्तविक खरीद रिकॉर्ड 759.32 लाख टन थी|

उपरोक्त प्रश्न से सम्बंधित अन्य प्रश्न के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे |

brainly.in/question/12540518

#SPJ6

Similar questions