Social Sciences, asked by mominakhatoon868, 5 months ago

भारतीय लोकतंत्र में गठबंधन सरकार की भूमिका का वर्णन कीजिए​

Answers

Answered by YRYFYDVXXVSG
15

Answer:

PLEASE MARK ME BRAIN LIST

Explanation:

गठबन्धन का तात्पर्य ऐसी सरकार से है, जो कई दलों द्वारा मिलकर बनाई जाती है । इस सरकार में विभिन्न राजनीनिक दलों के नेता मंत्री पद ग्रहण करते हैं तथा सरकार में शामिल होते हैं । गठबन्धन सरकार इसलिए आवश्यक हो जाती है कि किसी भी दल को लोकसभा में बहुमत नहीं प्राप्त होता । अत: गठबन्धन सरकार भारत की बदलती हुई दलीय राजनीति में राजनीतिक व्यवस्था की एक आवश्यकता है ।

1989 से भारत में गठबंधन की राजनीति का युग आरंभ होता है, जो आज तक भारतीय राजनीति की प्रमुख विशेषता बना हुआ है । इसके प्रमुख कारण हैं- प्रथम क्षेत्रीय स्तर पर कांग्रेस के जनाधार में आयी गिरावट जिसके अंतर्गत धीरे-धीरे कांग्रेस का परम्परागत वोट बैंक जैसे- मुस्लिम समुदाय, अनुसूचित जातियाँ आदि विभिन्न राज्यों में कांग्रेस से अलग हो गयी तथा वे क्षेत्रीय दलों की ओर आकर्षित हुईं । दूसरा धीरे- धीरे भारतीय राजनीति में 1990 के दशक में क्षेत्रीय दलों का महत्त्व बढ़ने लगा तथा वे राष्ट्रीय राजनीति में प्रभावी भूमिका निभाने की स्थिति में आ गये ।

Similar questions