Hindi, asked by spoddar042, 2 months ago

भारतीय मजदूर दिवम विषय पर 80-100 शब्दों
का एक अनुच्दोद लिखें।​

Answers

Answered by gr6333129
0

Answer:

विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस “1 मई” के दिन मनाया जाता है। किसी भी देश की तरक्की उस देश के किसानों तथा कामगारों (मजदूर / कारीगर) पर निर्भर होती है। एक मकान को खड़ा करने और सहारा देने के लिये जिस तरह मजबूत “नीव” की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, ठीक वैसे ही किसी समाज, देश, उद्योग, संस्था, व्यवसाय को खड़ा करने के लिये कामगारों (कर्मचारीयों) की विशेष भूमिका होती है। वर्ष 1886 में 4 मई के दिन शिकागो शहर के हेमार्केट चौक पर मजदूरों का जमावड़ा लगा हुआ था। मजदूरों नें उस समय आम हड़ताल की हुई थी। हड़ताल का मुख्य कारण मजदूरों से बेहिसाब काम कराना था। मजदूर चाहते थे कि उनसे दिन भर में आठ घंटे से अधिक काम न कराया जाए। मौके पर कोई अप्रिय घटना ना हो जाये इसलिये वहाँ पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। तभी अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भीड़ पर एक बम फेंका गया। इस घटना से वहाँ मौजूद शिकागो पुलिस नें मजदूरों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिये एक्शन लिया और भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में कुछ प्रदर्शनकारीयों की मौत हो गयी। मजदूर वर्ग की समस्या से जुड़ी इस घटना नें समग्र विश्व का ध्यान अपनी और खींचा था। इसके बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन (the International Socialist Conference ) में ऐलान किया गया कि हेमार्केट नरसंघार में मारे गये निर्दोष लोगों की याद में 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा और इस दिन सभी कामगारों व श्रमिकों का अवकाश रहेगा। मजदूर दिवस निबंध – Labour Day Essay in 150 Words आज हम मजदूर/श्रम दिवस के बारे में चर्चा करेंगे जिसे मई दिवस भी कहा जाता है। यह हर साल 1 मई को दुनिया भर में मनाया जाता है। हमारा संगठन एक निजी कल्याण संगठन है जो राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करता है। हम मूल रूप से निम्न स्तर से संबंधित श्रमिकों के विकास के लिए काम करते हैं। आज हमारे बीच बहुत प्रसिद्ध उद्योगपति भी मौजूद हैं जो इस आंदोलन का समर्थन करते हैं। दोस्तों जब भी हम श्रम शब्द सुनते हैं तो हमें कड़ी मेहनत या शारीरिक श्रम का ध्यान आता है। आज हम यहां बड़े और प्रमुख संगठनों के लिए काम करने वाले श्रमिकों के कुछ महत्वपूर्ण अधिकारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इकट्ठे हुए हैं। ऐतिहासिक रूप से मजदूर/श्रम दिवस की शुरुआत अमेरिका में हुई थी जिसमें मजदूरों के लिए 8 घंटे के काम की वकालत करते हुए बिल पारित किया गया था और 1886 के बाद से मजदूरों या कर्मचारियों के कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए श्रम दिवस का जश्न शुरू हुआ। महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि कोई भी कंपनी या संगठन बिना परिश्रम नहीं चल सकती लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कंपनी के लिए काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को नज़रंदाज किया जाए। कंपनी को 8 घंटे के काम के बाद यह सुनिश्चित करना चाहिए कि मजदूरों या कर्मचारियों के साथ जाति, धर्म, पंथ, लिंग, विकलांगता आदि के आधार पर भेदभाव न किया जाए और उन्हें प्रतिस्पर्धी मजदूरी या वेतन का भुगतान होना चाहिए। इसके अलावा प्रत्येक श्रमिक पहले एक व्यक्ति है और इस प्रकार उनकी स्थिति या नौकरी को ध्यान में ना रखकर उनका सम्मान होना चाहिए। यह भी सच है कि मजदूर हमारी भारतीय अर्थव्यवस्था और औद्योगिक प्रगति की प्रेरणा शक्ति हैं। श्रमिकों के पास एक बड़ा राजनीतिक प्रभाव भी है क्योंकि कुछ श्रमिक मुद्दों ने कई राजनीतिक दलों को चुनाव जीतने में मदद की है। श्रमिक कारखाने चलाने, सड़कों का निर्माण करने, इमारतें बनाने, तेल निकालने आदि अलग-अलग तरीकों से काफ़ी मदद करते हैं।

Explanation:

9th class raj rool no 9

Similar questions