Hindi, asked by kartikgaikwad250, 9 days ago

भारतीयों पर भारतीयता की गहरी छाप कैसे दिखाई पड़ती है​

Answers

Answered by SparklingThunder
0

\huge\purple{ \underline{ \boxed{\mathbb{\red{प्रश्न : }}}}}

भारतीयों पर भारतीयता की गहरी छाप कैसे दिखाई पड़ती है ?

\huge\purple{ \underline{ \boxed{\mathbb{\red{उत्तर: }}}}}

नेहरू जी जब भी पूरे भारत का अवलोकन करते तो पाते कि बंगाली , मराठी , गुजराती , तमिल , उड़िया , असमी , कन्नड़ , मलयाली , सिंधी , पंजाबी , पठान, कश्मीरी , राजपूत और हिंदुस्तानी भाषा बोलने वाली विशाल जनता से बसा मध्य भारत सैकड़ों वर्षों से अपनी अलग-अलग पहचान होने के बावजूद , आंतरिक भावनाओं से एक है । सबकी एक विरासत है , नैतिक व मानसिक धारणाएँ भी समान हैं । कितनी ही विदेशी ताकतों ने भारत पर आक्रमण किए व सत्ता भी कायम की लेकिन भारतीयों की भारतीयता अर्थात् भारत की सभ्यता व संस्कृति को कोई डगमगा नहीं सका । इसीलिए यह कहना असत्य नहीं कि भारतीयों पर भारतीयता की गहरी छाप दिखाई देती है ।

Answered by MafiyaBunny
6

Answer:

नेहरू जी जब भी पूरे भारत का अवलोकन करते तो पाते कि बंगाली , मराठी , गुजराती , तमिल , उड़िया , असमी , कन्नड़ , मलयाली , सिंधी , पंजाबी , पठान, कश्मीरी , राजपूत और हिंदुस्तानी भाषा बोलने वाली विशाल जनता से बसा मध्य भारत सैकड़ों वर्षों से अपनी अलग-अलग पहचान होने के बावजूद , आंतरिक भावनाओं से एक है । सबकी एक विरासत है , नैतिक व मानसिक धारणाएँ भी समान हैं । कितनी ही विदेशी ताकतों ने भारत पर आक्रमण किए व सत्ता भी कायम की लेकिन भारतीयों की भारतीयता अर्थात् भारत की सभ्यता व संस्कृति को कोई डगमगा नहीं सका । इसीलिए यह कहना असत्य नहीं कि भारतीयों पर भारतीयता की गहरी छाप दिखाई देती है ।

Similar questions