Hindi, asked by muskan653178, 6 hours ago

भारतीय परंपरागत परिधान और आधुनिक परिधान को लेकर दो बच्चों में होने वाली बातचीत को संवाद रूप में लिखिए

Answers

Answered by franktheruler
3

भारतीय परंपरागत परिधान और आधुनिक परिधान को लेकर दो बच्चों में होने वाली बातचीत को संवाद रूप में निम्न प्रकार से लिखा गया है

भारतीय परिधानों के विषय में दो मित्र अजय और विजय बातें कर रहे है।

  • अजय : भाई विजय, इतने दिनों बाद दिखाई दिए , कैसे हो ?
  • विजय : ठीक हूं, भाई अजय , मै मार्केट गया था कपड़े लेने , अगले महीने मेरे बड़े भाई की शादी है ना ।
  • अजय : हां , मिले कपड़े, हो गई खरीदारी ।
  • विजय : नहीं अजय, कल दूसरी जगह जाऊंगा, यहां पर तो सभी आधुनिक परिधान दिखाए जा रहे थे। मुझे शेरवानी तथा परंपरिक शैली के कपड़े खरीदने है।
  • अजय : हां ,आजकल ऐसे ही कपड़ों का चलन है। मुझे भी ऐसे परिधान अच्छे नहीं लगते।
  • विजय : हां, बड़े अजीब तरह के कपड़े बिकने के लिए रखे गए है, जगह जगह से फटी हुई जीन्स, टी शर्ट में भी अजीब अजीब प्रिंट्स बनी हुई थी। मुझे सीधे सादे कपड़े पसंद है। जीन्स भी पहनता हूं परन्तु कटी फटी नहीं ।
  • अजय : भारतीय पारंपरिक परिधान में कुर्ता पायजामा पहना जाता है। शेरवानी पहनी जाती है। जीन्स तो अंग्रेज भारत में लाए थे।
  • विजय : हां, पुराने जमाने में तो भारतीय लोग धोती व कुर्ता पहनते थे। अब जमाना बदल गया है , लोग पुराने जमाने में शादी ब्याह में पगड़ी पहनते थे ,अब फुल सूट पहनते है। कोई बात नहीं सबकी अपनी अपनी पसंद है और वक्त के साथ सब कुछ बदलता है। चलो मुझे देर हो रही है चलता हूं।
  • अजय : ठीक है।

#SPJ2

और जानें

https://brainly.in/question/4396691

https://brainly.in/question/771964

Similar questions