Social Sciences, asked by rohitkashyap786, 7 months ago

भारतीय राजनीतिक दलों में सुधार हेतु कुछ उपाय सुझाइए?​

Answers

Answered by Snehpriyanshu
16

Explanation:

राजनैतिक दल (Political Party) लोगों का एक ऐसा संगठित गुट होता है जिसके सदस्य किसी साँझी विचारधारा में विश्वास रखते हैं या समान राजनैतिक दृष्टिकोण रखते हैं। यह दल चुनावों में उम्मीदवार उतारते हैं और उन्हें निर्वाचित करवा कर दल के कार्यक्रम लागू करवाने क प्रयास करते हैं। राजनैतिक दलों के सिद्धान्त या लक्ष्य (विज़न) प्राय: लिखित दस्तावेज़ के रूप में होता है।

Answered by mehakshergill3231
2

राजनैतिक दल लोगों का एक ऐसा संगठित गुट होता है जिसके सदस्य किसी साँझी विचारधारा में विश्वास रखते है या समान राजनैतिक दृष्टिकोण रखते है । यह दल चुनावों में उम्मीदवार उतारते है । राजनैतिक दलों का सिद्धान्त या विजन प्राय: लिखित दस्तावेज के रूप में होता है ।

Similar questions