Political Science, asked by sushi9108, 1 year ago

भारतीय राजनीति में ‘आयाराम – गयाराम’ की प्रवृत्ति को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by Anonymous
3

“आयाराम - गयाराम ”

  • यह बहुत ही रोचक मुहावरा है, जो भारतीय राजनीति से ताल्लुकात रखता है।
  • यह मुहावरा तब प्रसिद्ध हुए था जब हरियाणा में बस १३ दिन का मुख्यमंत्री बना था।
  • इसका आशय यह है कि, सत्ता में आने के लिए जब कोई पार्टी सिद्धांतो को ताक पर रखकर गठबंधन की सरकार बना लेते हैं, और बहुमत साबित करते वक़्त उन्हें स्पष्ट बहुमत प्राप्त नहीं होता ।
  • उस स्थिति में उन्हें अपना इस्तीफा देना पड़ता है।
  • इसका ताजा उदाहरण है महाराष्ट्र में पिछले दिनों की सत्ता मोह में हुए कारनामे।
  • भाजपा पार्टी के देवेन्द्र फडणवीस और राकांपा नेता अजित पवार के बीच गठबंधन।
  • दोनों ने आपसी सहमति से रातों रात सरकार बनाने का में बना लिया और अगले ही सुबह मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले लिया।
  • किन्तु बहुमत साबित करने से पहले ही अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया जिसके कारण सरकार गिर गई ।
  • इसके बाद देवेन्द्र फडणवीस को भी इस्तीफा देना पड़ा और से भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे कम समय के लिए मुख्यमंत्री बने।
  • उनका कार्यकाल मात्रा ८० घंटे रहा।
  • इसी को कहते हैं “ आयाराम - गायाराम ” ।

Similar questions