Business Studies, asked by ajayprasadbb7847, 11 months ago

भारतीय रिजर्ब बैंक के पाँच प्रमुख कार्यों का वर्णन कीजिए ।

Answers

Answered by rkddeshmukh12345
2

Explanation:

here's your answer........

Attachments:
Answered by sk6528337
0

भारतीय रिजर्ब बैंक के पाँच प्रमुख कार्य

Explanation:

भारतीय रिजर्ब बैंक के पाँच प्रमुख कार्य निम्नलिखित है :

मौद्रिक नीति बनाना

भारतीय रिजर्व बैंक आरबीआई (Rbi)भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए मौद्रिक नीतियां बनाने का कार्य करता है। जिसका उद्देश्य अर्थव्यवस्था में मुद्रा के प्रवाह को नियंत्रण में रखना है।

साख का निर्माण करना

भारतीय रिजर्व बैंक एक अर्थव्यवस्था में साख के निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाता है। बैंकों द्वारा दिए जाने वाले ऋण की ब्याज दरों को संतुलित कर के ऐसा किया जाता है।

नोट छापना

एक अर्थव्यवस्था में नोट छापने का अधिकार केवल केंद्रीय बैंक को होता है और भारतीय अर्थव्यवस्था में यह अधिकार केवल आरबीआई के पास है।

बैंको का बैंक

जब अर्थव्यवस्था में कोई बैंक संकट में होता है तो भारतीय रिजर्व बैंक उसकी सहायता करता है।

सरकार का बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक सरकार के बैंक के का रूप में भी कार्य करता है वह सरकार के सभी खातों को संभालता है।

Similar questions