Social Sciences, asked by Ansh1343, 1 year ago

भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों की गतिविधियों पर किस तरह नजर रखता है? यह जरूरी क्यों है?

Answers

Answered by nikitasingh79
115

उत्तर :  

भारतीय रिजर्व बैंक अन्य बैंकों की गतिविधियों पर नजर रखता है क्योंकि हर एक बैंक को अपने पास जमा पूंजी की एक न्यूनतम नकद अपने पास बना कर रखनी पड़ती है। भारतीय रिजर्व बैंक नज़र रखता है कि बैंक वास्तव में नकद शेष बनाए हुए हैं। इस तरह रिजर्व बैंक इस पर भी नज़र रखता है कि बैंक केवल लाभ अर्जित करने वाली इकाइयों और व्यापारियों को ही तो ऋण उपलब्ध नहीं करा रहे हैं बल्कि छोटे किसानों ,छोटे उद्योगपतियों, छोटे कर्ज़दार इत्यादि को भी ऋण प्रदान कर रहा है। प्रत्येक बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक को यह लिखित में बताना पड़ता है कि वे कितना ऋण दे रहे हैं और उस पर ब्याज कितना है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।

Answered by komalmalik82
11

Explanation:

step by step explanation

plz mark as brainlist

Attachments:
Similar questions