Social Sciences, asked by mdalikhan53, 8 months ago

भारतीय रेलवे किस प्रकार देश में समवंययक की भूमिका निभाता है​

Attachments:

Answers

Answered by indu2380
8

Answer:

देश के निरंतर विकास में सुचारु व समन्वित परिवहन प्रणाली की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. वर्तमान प्रणाली में यातायात के अनेक साधन, जैसे – रेल, सड़क, तटवर्ती नौ संचालन, वायु परिवहन इत्यादि शामिल हैं . देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में भारतीय रेल की महत्वपूर्ण भूमिका है . रेल भारत में यातायात का मुख्य साधन होने के साथ ही देश के जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुकी है . रेलगाड़ियों के आवागमन ने जहां हमारे देश की कला, इतिहास और साहित्य पर अद्भुत प्रभाव डाला है वहीं हमारे देश के विभिन्न प्रांत के लोगों के बीच विविधता में एकता की अहम कड़ी भी है. भारतीय रेल विभिन्न स्थानों को जोड़ती है और लोगों को देश के एक छोर से दूसरे छोर तक बड़े पैमाने पर तेज गति से और कम लागत पर आने-जाने में मदद करती है . इस प्रक्रिया में भारतीय रेल राष्ट्रीय अखंडता का प्रतीक है

भारतीय रेलवे इस प्रकार देश में समवंययक की भूमिका निभाता है

Similar questions