Hindi, asked by alit5555, 1 year ago

"भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम" (आई.आर.सी.टी.सी) की ओर से यात्रियों को भारत दर्शन यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए एक विज्ञापन 25 से 50 शब्दों में तैयार कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
93

          भारत दर्शन

आई. आर. सी. टी. सी. ने भारत की अनमोल सांस्कृतिक विरासत से लोगों को परिचित कराने हेतु एक विशेष ‘भारत दर्शन’ पैकेज का आयोजन किया है।

इस कार्यक्रम के अन्तर्गत कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अरूणाचल प्रदेश से लेकर कच्छ के रण तक भारत के हर महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के भ्रमण हेतु पर्यटकों को आमंत्रित किया जाता है।

पूरा पैकेज 15 दिन का है, जिसमें द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान का समस्त किराया और हर पर्यटन स्थल पर ठहरने और खाने-पीने का खर्चा शामिल है।

पैकेज का मूल्य 55 हजार प्रति व्यक्ति।

इस पैकेज का लाभ उठाकर भारत को जानिये और समझिये।

जल्दी करें, सीमित सीटें, आज ही आई.आर.सी.टी.सी.  की वेबसाइट पर विजिट करे और अपना स्थान सुरक्षित करायें।

आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा पर्यटन विकास हेतु जारी।

Answered by ashmikundu54
6

Answer:

विज्ञापन लेखन

Explanation:

In Picture

If it is helpful to you. Then, Please mark me in brainlist.

Attachments:
Similar questions