Social Sciences, asked by aava0014, 4 months ago

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से
पूर्व के दो राजनितिक संगठनों
के नाम लिखें
।​

Answers

Answered by vanshr316
1

Answer:

भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस, अधिकतर काँग्रेस के नाम से प्रख्यात, भारत के दो प्रमुख राजनैतिक दलों में से एक हैं, जिन में अन्य भारतीय जनता पार्टी हैं। काँग्रेस की स्थापना ब्रिटिश राज में २८ दिसंबर १८८५ में हुई थी;[6] इसके संस्थापकों में ए॰ ओ॰ ह्यूम (थियिसोफिकल सोसाइटी के प्रमुख सदस्य), दादा भाई नौरोजी और दिनशा वाचा शामिल थे।[7] १९वीं सदी के आखिर में और शुरूआत से लेकर मध्य २०वीं सदी में, काँग्रेस भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में, अपने १.५ करोड़ से अधिक सदस्यों और ७ करोड़ से अधिक प्रतिभागियों के साथ, ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के विरोध में एक केन्द्रीय भागीदार बनी।

Similar questions