Social Sciences, asked by kumarnaveen79454, 5 months ago

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर एक संक्षिप्त नोट लिखिए।
Answer:
(1) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,अधिकतर कांग्रेस के नाम से प्रख्यात हैं।
(2) इसका चुनाव चिनह पंजा हैं।
(3) कांग्रेस की स्थापन ब्रिटिश राज में 24 दिसंबर 1885 में हुई हैं।

Answers

Answered by Enishkumarsahu
1

Answer:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना ब्रिटिश शासन काल में 24 दिसंबर 1885 को हमारे वीर सपूतों के द्वारा अंग्रेजो के विरुद्ध में की गई थी । इसी के चलते 15 अगस्त सन् 1947 को हमारा देश गोरों से मुक्त हुआ । गांधी जी चाहते थे कि अब इस कांग्रेस संगठन को बंद कर दिया जाए लेकिन पंडित जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में इसे एक पार्टी का दर्जा दिया गया और इसका चुनाव चिन्ह पंजे का निशान रखा गया । उस वक्त की यह सबसे बड़ी पार्टी के नाम से विख्यात हुआ , फिर इंदिरा गांधी के नेतृत्व के समय यह पार्टी दो खेमों में विभक्त हो गया फिर इंदिरा गांधी की दोबारा सरकार बनी।इस प्रकार यह हमारे देश का सबसे बड़ा पार्टी के नाम से जाना जाता है ।

please give me brainlist

Answered by bindupoonia245
4

Answer:

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पर एक संक्षिप्त नोट लिखिए।

Answer:

(1) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,अधिकतर कांग्रेस के नाम से प्रख्यात हैं।

(2) इसका चुनाव चिनह पंजा हैं।

(3) कांग्रेस की स्थापन ब्रिटिश राज में 24 दिसंबर 1885 में हुई हैं।

Similar questions