Economy, asked by bilalkhanb, 1 year ago

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के कौन-कौन से उपकरण हैं ?

Answers

Answered by sumeetmalu65
0

Answer:

उपकरण

उपकरणरेपो रेट (रीपो रेट, रीपरचेज़ रेट -Repo Rate, Repurchase Rate)

उपकरणरेपो रेट (रीपो रेट, रीपरचेज़ रेट -Repo Rate, Repurchase Rate)रिवर्स रेपो रेट (रिवर्स रीपरचेज़ रेट, - Reverse Repo Rate, Reverse Repurchase Rate)

उपकरणरेपो रेट (रीपो रेट, रीपरचेज़ रेट -Repo Rate, Repurchase Rate)रिवर्स रेपो रेट (रिवर्स रीपरचेज़ रेट, - Reverse Repo Rate, Reverse Repurchase Rate)नकद आरक्षी अनुपात (कैश रिज़र्व रेशो, सी आर आर - Cash Reserve Ratio, CRR)

उपकरणरेपो रेट (रीपो रेट, रीपरचेज़ रेट -Repo Rate, Repurchase Rate)रिवर्स रेपो रेट (रिवर्स रीपरचेज़ रेट, - Reverse Repo Rate, Reverse Repurchase Rate)नकद आरक्षी अनुपात (कैश रिज़र्व रेशो, सी आर आर - Cash Reserve Ratio, CRR)ओपन मार्केट ऑपरेशन खुले बाजार मै क्रय विक्रय (ओ एम ओ, Open Market Operations)

I hope it was helpful for you

Answered by deepaliguptab1
0

भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति के उपकरण-

भारत की मौद्रिक नीति का क्रियान्वयन भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा किया जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) हर दूसरे महीने मौद्रिक नीति की समीक्षा करता है, इसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए नीतिगत ब्याज दरें घटाने या बढ़ाने का फैसला किया जाता है|

मौद्रिक नीति के उपकरण-

  1. रेपो रेट (Repurchase Rate)
  2. रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repurchase Rate)-समायोजन सुविधा के अंतर्गत ये दर (रेट) अल्पकालिक मुद्रा बाजार ब्याज दरों के लिए मार्ग निर्धारित करते हैं।
  3. नकद आरक्षी अनुपात (Cash Reserve Ratio)- भारतीय रिज़र्व बैंक को 3 से 15 प्रतिशत के बीच सी आर आर निर्धारित करने का अधिकार है।
  4. बाजार स्थिरीकरण योजना (MARKET STABLISATION SCHEME): मुद्रा प्रबन्धन का यह उपकरण 2004, में शामिल किया गया था| इस योजना के अंतर्गत बड़ी पूंजी प्रवाह से उत्पन्न होने वाली और अधिक स्थायी प्रकृति वाली चलनिधि को सरकारी ऋणपत्रों और ट्रेजरी बिल में संकलित किया गया| जुटाई गयी राशि को रिजर्व बैंक द्वारा निर्मित अलग सरकारी खाते में रखा जाता है|
  5. बैंक दर (Bank Rate)-बैंक दर को छूट दर भी कहते हैं| यह वह दर है जिस पर भारतीय रिज़र्व बैंक अन्य वाणिज्यिक बैंकों को ऋण देता है। अत: यह मौद्रिक नीति अर्थव्यवस्था के एक संकेत के रूप में कार्य करती है।
  6. चलनिधि समायोजन सुविधा (LIQUIDITY ADJUCTMENT FACILITY)- चलनिधि की व्यवस्था और बाज़ार तक ब्याज दर संकेत के प्रसार के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का प्राथमिक साधन है|

Know More-

Q.1.- भारतीय रिजर्व बैंक के मौद्रिक उपकरणों को विस्तार से समझाइए।

Click Here- https://brainly.in/question/13848849

Q.2.- केन्द्रीय बैंक की मौद्रिक नीति की विशेषताएँ बताएं

Click Here- https://brainly.in/question/15412486

Q.3.- भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्य लिखिए।

Click Here- https://brainly.in/question/15189634

Similar questions